Mahakal Shayari in hindi | महाकाल शायरी

महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा।
70-80 लाख की Audi Car होगी और
Front शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा

 माया को चाहने वाला बिखर जाता है, और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है ।

मैं तो बस एक हूं फकीर
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर !

चिंता नहीं हैंकाल की…
बस कृपा बनी रहे महाकाल की !

चल रही हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है !

बाबा मेरी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है
आपके चरणों में रहना आपकी मेरे ऊपर मेहरबानी है !

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं
इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हू मैं !

तिलक धारी सब पे भारी
जय श्री महाकाल पहचान हमारी !

मेरी दुनिया हे तुझमे कहीं महाकाल
तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महाकाल !!

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *